Published On: Fri, Aug 9th, 2024

Accident Today: नवादा में स्कूल बस गड्ढे में गिरी, कई बच्चे घायल; समय रहते निकाला गया बाहर


Accident Today: School bus falls into a ditch in Nawada, many children injured

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नवादा में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। जहां जिले के पकरीबरावां प्रखंड के धमौल थाना क्षेत्र के रेवार मोड़ के पास एक स्कूल बस सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। गड्ढे में पानी भी भरा था, गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। हालांकि बस के गढ्ढे में गिरने से कई बच्चों को चोटें आई हैं। वहीं, सभी बच्चों को सुरक्षित बस से निकाल लिया गया है। घायल बच्चों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है।

Trending Videos

जानकारी के मुताबिक, बस स्कूली बच्चों को छोड़ने जा रही थी। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को बाहर निकाला। वहीं, घटना को बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ। नियमों को ताक पर रखकर कई स्कूल बसें चलाई जा रही हैं। दुर्घटना के बाद बस चालक फरार हो गया था। यह स्कूल बस जमुई जिले के निजी विद्यालय केरला इंग्लिश स्कूल की बताया जा रही है।

घटना को लेकर धमौल थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार पप्पू ने बताया कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला गया है। इस घटना में कुछ बच्चों को हल्की चोटें आई हैं। सभी का इलाज कराया जा रहा है। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं, बस ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ड्राइवर जानम मल्लिक पिता अलाउद्दीन मल्लिक बताया जा रहा है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>