Accident News: बाइक और साइकिल की टक्कर में घायल हुए बालक की इलाज के वक्त मौत, परिजनों में मातम


अस्पताल में मौजूद पुलिस और परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थानाक्षेत्र के जयरामपुर से पकिलपार जाने वाली सड़क पर कल्वर्ट के पास सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए एक बालक की इलाज दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान पकिलपार वार्ड संख्या एक निवासी लक्ष्मण यादव के बेटे रंजीत कुमार (14) के रूप में की गई है।
Trending Videos
परिजनों ने बताया कि रविवार को रंजीत साइकिल से मुरलीगंज बाजार से वापस घर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। उस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल बालक को मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। फिर परिजनों ने उसे मधेपुरा के जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया। हरिपुर कला के मुखिया डॉ. आलोक कुमार, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि पवन यादव सहित अन्य लोगों ने शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना काफी दुखद है। इस दुख की घड़ी में हम सभी पीड़ित परिजनों के साथ हैं।