Accident In Kala Amb Sirmaur Truck Crushed Two Motorcycles A Passerby Also Got Hit Four Injured – Amar Ujala Hindi News Live
दुर्घटनास्थल।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां कालाअंब-त्रिलोकपुर सड़क पर जोहड़ों में एक ट्रक ने आगे चल रही दो मोटरसाईकिलों सहित एक राहगीर को चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयानक था कि एक मोटरसाईकिल को ट्रक अपने नीचे करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गया और इस दैारान नाले में पलट गया। हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं। उधर, बताया जा रहा है कि ट्रक के आगे करीब 4 मोटरसाईकिलें थी, जिनमें से दो एक तरफ गिर गई जब कि दो अन्य चपेट में आई।
सुबह 9 बजे पेश आया हादसा
प्राप्त जानकारी के अनसार हादसे में घायल सुनील, एक अन्य बाइक सवार सुभाष और रजत को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। जबकि चौथे घायल व्यक्ति अमित चौहान की दोनों टांगो में फ्रेक्चर हुआ है। बहरहाल, पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसा सुबह करीब 9 बजे उस समय पेश आया जब अमित चौहान बाइक पर सुनील के साथ सड़क पर जा रहा था तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक सहित एक अन्य बाइक को टक्कर मार दी। साथ ही एक पैदल चल रहा व्यक्ति भी चपेट में आकर घायल हो गया।
ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। लिहाजा, हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।