Accident: खड़े ट्रक में पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत; बालू लोड ट्रक नवादा से जा रहा था बख्तियारपुर
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Accident: खड़े ट्रक में पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत; बालू लोड ट्रक नवादा से जा रहा था बख्तियारपुर Accident: A truck hit a parked truck from behind and two people died in nalanda](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/09/naltha-ma-saugdhaka-hathasa_8d25dc478ed4f67b4c747bbb45c93139.jpeg?w=414&dpr=1.0)
नालंदा में सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की अहले सुबह पावर हाउस गेट के समीप सड़क किनारे बालू लोड ट्रक खड़ी थी। वहीं बिहार शरीफ की ओर से आ रही तेज गति से ट्रक ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, टक्कर के बाद ट्रक की केबिन में आग लग गई। जब तक ट्रक में लगे आग को बुझाया जाता, तब तक चपेट में आकर एक उपचालक झुलस गया, जबकि दूसरा उपचालक बाहर सड़क पर आकर गिर गया, जिससे उसका हाथ कट गया और उसकी भी घटनास्थल पर मौत हो गई।
ट्रक के उड़े परखच्चे
ट्रक पर बालू लोड था, जो नवादा से चलकर बख्तियारपुर जा रहा था। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए।
क्या बोलें थानाध्यक्ष
वहीं इस मामले में वेना थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सूचना मिलते हैं। पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और अग्निशमन विभाग के कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। इसके उपरांत गंभीर रूप से जख्मी ट्रक चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के संबंध में मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।