Published On: Fri, Aug 2nd, 2024

AC बोगी में 2 बड़े बैग के साथ बैठा था शख्‍स, RPF को देखते ही चेहरा पड़ा पीला


नई दिल्‍ली/आसनसोल. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) रेल यात्रियां की यात्रा को सुखद और सुरक्षित बनाने के लिए सदैव तत्‍पर रहता है. समय-समय पर इसके लिए विशेष अभियान भी चलाया जाता है. साथ ही ट्रेन के जरिये किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को अंजाम देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाती है. इसी तरह के एक अभियान के तहत RPF इन दिनों लगातार कार्रवाई की जा रही है. RPF की टीम ने सतर्कता बरतते हुए कुंभ सुपरफास्‍ट ट्रेन (ट्रेन नंबर 12369) में गश्‍त कर रही थी. AC 3 बोगी में दो शख्‍स दो बड़े बैग के साथ बैठा था. RPF के जवानों को देखते हुए दोनों सकपका गए. इसके बाद तलाशी लेने पर बड़े रैकेट का खुलासा हुआ.

एसी बोगी के B-3 कोच में बैठे दोनों पैसेंजर के पास एक बैकपैक और एक ट्रॉली बैग था. दोनों में काफी सामान भरा हुआ था. RPF की टीम को देखते हुए दोनों अजीब सी हरकत करने लगे. इससे RPF के जवानों को भी शक हुआ. उन्‍होंने दोनों को बैग खोलकर दिखाने को कहा. पहले तो दोनों ने आनाकानी की, लेकिन सख्‍ती करने पर बैग का चेन खोला. बैग खोलते ही RPF जवानों की आंखें फटी की फटी रह गईं. दोनों बैग में शराब की बोतलें भरी थीं. RPF ने तत्‍काल कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया और शराब की खेप को भी जब्‍त कर लिया.

DRM बिल्डिंग के पास दो शख्‍स कर रहे थे अजीब हरकत, RPF जवान ने पूछा- कौन हो तुम? फिर चौंकाने वाला हुआ खुलासा

शराब की 90 बोतलें
जानकारी के अनुसार, यह घटना 22 जुलाई 2024 की है. एसआई राजेश्वर मंडल, एएसआई नाटू चक्रवर्ती और सीटी दिनकर तिवारी के नेतृत्व में आरपीएफ की एक टीम ने ट्रेन संख्‍या 12369 (कुंभ एक्सप्रेस) पर छापेमारी की. टीम ने दो व्यक्तियों संजीव कुमार और कृष्ण कुमार को कोच बी-3 की बर्थ के नीचे संदिग्ध रूप से बैकपैक और ट्रॉली बैग रखते हुए पाया. जांच करने पर बैग में काफी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलें पाई गईं. छापेमारी में विभिन्न ब्रांडों की व्हिस्की की 90 बोतलें जब्त की गईं, जिनकी कुल कीमत 39,210 रुपये आंकी गई है.

ऑपरेशन सतर्क
बता दें कि ऑपरेशन सतर्क रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की एक सक्रिय पहल है, जिसका उद्देश्य भारतीय रेलवे के नेटवर्क में सुरक्षा और सतर्कता बढ़ाना है. चोरी, तस्करी और अनधिकृत यात्रा जैसी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए शुरू किया गया यह ऑपरेशन गहन गश्त, औचक निरीक्षण और ट्रेनों और रेलवे परिसरों में छापेमारी पर केंद्रित है. उन्नत प्रौद्योगिकी और खुफिया जानकारी एकत्र करके, ऑपरेशन सतर्क का उद्देश्य यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करना और रेलवे संपत्ति की रक्षा करना है.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, National News

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>