Abu Road: Stone Pelting On Abu Road-revdar Road, Unknown Miscreants Continuously Threw Stones At Vehicles – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आबूरोड-रेवदर मार्ग पर रविवार रात मुंगथला गांव के समीप अज्ञात बदमाशों ने एक के बाद बाद एक कई वाहनों पर पथराव किया। इससे वहां से गुजर रहे आधा दर्जन वाहनों के शीशे टूट गए तथा वाहनों को नुकसान पहुंचा। भयभीत वाहन चालकों ने जैसे-तैसे आबूरोड पहुंचकर अपने साथियों को घटना की जानकारी दी।
आबूरोड-रेवदर मार्ग पर वाहनों पर पथराव की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे में रात में यहां से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों में हमेशा जान-माल के नुकसान का भय बना रहता है। इस मामले में पूर्व में भी कई बार गिरवर चौकी एवं आबूरोड सदर पुलिस को बताया जा चुका है लेकिन इसके बावजूद रात्रिकालीन गश्त के प्रबंधों के अभाव में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं।