Abu Road News: Body Of Unknown Person Found At Railway Station, Death Suspected Due To Heat Stroke – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आबूरोड रेलवे स्टेशन पर रिटर्निंग रूम व आईआरसीटीसी के पीछे की दीवार के पास रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
रेलवे पुलिस थानाधिकारी मनोज कुमार चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की उम्र करीब 45 साल है, उसका रंग सांवला, कद 5 फीट, सिर में छोटे-छोटे सफेद-काले मिश्रित बाल व हल्की बढ़ी हुई दाढ़ी- मूंछें हैं। मृतक ने बंद गले की टी शर्ट व काले रंग की लोअर पहनी हुई है। प्रथम दृष्टया किसी पुरानी बीमारी एवं तेज गर्मी से मौत की संभावना बताई जा रही है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों की तलाश की जा रही है।