Published On: Sun, Jun 30th, 2024

A Young Man Sitting At A Shop Was Attacked With Sticks – Amar Ujala Hindi News Live


Jhunjhunu: बीरमी गांव में देर रात दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस झगड़े में जमकर लाठियां चली। आपस में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा। आरोपी गोवर्धन सिंह आरएससी में जोधपुर में कांस्टेबल है।

A young man sitting at a shop was attacked with sticks

दुकान पर बैठे युवक पर लाठियों से हमला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


झुंझुनू के बिसाऊ थाना इलाके के बीरमी गांव में  देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस झगड़े में जमकर लाठियां चली।  वहीं आपस में मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया है, जिसे बीडीके अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है। 

रिपोर्ट में बताया है कि प्रार्थी नरेन्द्र बीरमी गांव में स्थित दुकान पर बैठा था। रात करीब दस बज गोवर्धन सिंह और प्रदीप आए और परिवादी नरेन्द्र कुमार के साथ मारपीट करने लगे। नरेन्द्र ने शोर शराबा किया तो उसकी पत्नी मनीषा, माता इमरती देवी और मोनिका पत्नी सुनील कुमार मौके पर आ गई। बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट की और इनके कपड़े फाड़ दिए। नरेन्द्र ने रिपोर्ट में बताया कि ज्यादा शोर शराबा होने पर रामलाल, महेन्द्र, ओमप्रकाश, राजबाला आदि मौके पर पहुंच गए। सभी के हाथों में डंडे थे। एक राय होकर सभी ने मारपीट करना शुरू कर दिया।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>