A young man died a painful death due to electric shock | करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत: जब लाइट नहीं थी तो ट्रांसफर के पास खड़ा था, अचानक लाइट आते ही चपेट में आ गया – Bikaner News

जीएसएस के इस खम्भ के पास करंट आने से मौत हो गई।
बीकानेर के भीनासर क्षेत्र में करंटलगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना शनिवार को बीकानेर के भीनासर क्षेत्र में उस वक्त हुई जब अचानक लाइट शुरू की गई और युवक चपेट में आ गया।
.
बीकेईएसएल कंपनी की ओर से जारी स्पष्टीकरण में कहा गया है कि बिजली बंद होने के दौरान सत्यनारायण 33 केवी के टॉवर से सटकर खड़ा था। इसी दौरान बिजली सप्लाई चालू की गई। इसी समय इंसुलेटर में स्पार्किंग हुई और टॉवर में करंट आ गया। टॉवर से चिपक कर खड़े सत्यनारायण को करंट लगा। वो 33 केवी करंट से खुद को अलग नहीं कर सका और पूरी तरह करंट की चपेट में आ गया। बीकेईएसएल के चीफ मैनेजर सुरेंद्र सिंह चौधरी का कहना है कि करंट से ही मौत हुई।
उधर, इस हादसे के बाद क्षेत्र के लोगों में रोष फैल गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास और पूर्व केबिनेट मंत्री गोविन्द मेघवाल भी मौके पर पहुंच गए। काफी देर समझाइश के बाद मृतक सत्यनारायण का शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया गया। जहां से मृतक का पोस्टमार्टम हुआ और इसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
बीकेईएसएल ने दी सलाह
बीकेईएसएल के सीओओ जयंत राय चौधरी ने बताया कि बारिश में दीवारों पर सीलन, नमी व जलजमाव से करंट लगने का खतरा बढ़ जाता है। बिजली के खंभे के पास या हाईटेंशन तार के नजदीक रहने वालों के लिए ही नहीं, बल्कि घर में भी जरा सी लापरवाही से करंट का झटका लग सकता है। हादसों को रोकने के लिए सतर्कता बरतनी जरूरी है। चौधरी ने उपभोक्ताओं को अनहोनी से बचाव के लिए कुछ विशेष एहतियात बरतने के सुझाव दिए हैं।