Published On: Sun, Aug 4th, 2024

A Woman And A Girl Dead Body Found In Rajban Mandi Fourth Day Of Search Operation – Amar Ujala Hindi News Live


a woman and a girl dead body found in rajban mandi fourth day of search operation

पधर उपमंडल के राजबन गांव में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के चौथे दिन दो और शव मिले हैं।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


जिला मंडी के पधर उपमंडल के राजबन गांव में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के चौथे दिन एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को दो और शवों को तलाशने में सफलता मिली है। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि राजबन में पहली अगस्त को हुए हादसे में अब तक 8 लापता लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। हादसा होने के समय 10 लोग लापता हुए थे और एक गंभीर घायल हुआ था। लापता 10 लोगों में से 8 के शव बरामद हो चुके हैं। आज दो मृतकों मानवी (3 माह) और सोनम (23 वर्ष) के शव बरामद हुए हैं।

Trending Videos

उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि अब केवल खुड्डी देवी और हरदेव लापता हैं। उन्हें ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं। उनकी खोज तक सर्च अभियान जारी रहेगा। लापता लोगों की खोज के लिए एनडीआरएफ ने स्निफर डॉग लगाए गए हैं। भारी भरकम चट्टानों के बीच लापता लोगों के फंसे होने की आशंका को देखते हुए फ्लैश फ्लड में आई बड़ी चट्टानों को बलास्ट कर तोड़ा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिला राजस्व अधिकारी हरीश शर्मा की मौजूदगी में चौथे दिन भी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और होमगार्ड की मदद से खोज अभियान जारी है। कार्यवाहक एसडीएम एवं तहसीलदार पधर डॉ. भावना वर्मा हादसे के दिन से वहीं तैनात हैं। वह हादसे के बाद से बचाव और राहत अभियान को देख रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों की मदद लगातार जारी है। उनके लिए आज भी राशन की किटें भेजी गई हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>