A water tanker hit a bike in Beawar | ब्यावर में पानी के टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर: एक बुजुर्ग महिला की मौत, स्थानीय बोले-भारी वाहनों का आवागमन हो बंद – Beawar News

ब्यावर में चांग-चितार रोड पर एक दर्दनाक हादसे में 75 साल की महिला की मौत हो गई। गहलोत कॉलोनी पुलिया के पास शनिवार को यह हादसा हुआ। पानी से भरे टैंकर वाले ट्रैक्टर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
.
मृतक हीरी देवी अपने परिजन के साथ भोजपुरा की ओर जा रही थीं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में भिजवाया।
स्थानीय लोगों ने बताया-इस मार्ग पर बजरी और पानी से भरे ट्रैक्टरों का अवैध परिवहन आम बात है। इस वजह से यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने प्रशासन से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।