Published On: Sun, Aug 25th, 2024

A Tree Fell On A Moving Vehicle In Sirmaur District Himachal Pradesh – Amar Ujala Hindi News Live


संवाद न्यूज एजेंसी, नाहन (सिरमौर)।
Published by: अंकेश डोगरा

Updated Sun, 25 Aug 2024 11:59 AM IST

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के कालीस्थान मंदिर परिसर में विशालकाय पेड़ काटने का काम किया जा रहा था, इसी दौरान अचानक पेड़  सड़क पर चल रही गाड़ी पर गिर गया। 

A tree fell on a moving vehicle in  Sirmaur district Himachal Pradesh

गाड़ी पर गिरा पेड़।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos



विस्तार


जिला मुख्यालय नाहन में रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे कोर्ट रोड़ पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां कालीस्थान मंदिर परिसर में विशालकाय पेड़ काटने का काम किया जा रहा था, इसी दौरान अचानक पेड़  सड़क पर चल रही गाड़ी पर गिर गया। गाड़ी में बाप-बेटा सवार थे। गनीमत रही कि पेड़ गाड़ी के बोनट पर गिरा, जिसके चलते बाप-बेटा बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद बाप-बेटा दोनों काफी देर तक गाड़ी में ही बैठे रहे और मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते रहे। 

Trending Videos

मौके पर पहुंची प्रो. डॉ. वीना तोमर ने बताया कि उनके पति दिनेश तोमर ट्यूशन से बेटे अक्षत तोमर को घर वापस लेकर आ रहे थे। तभी अचानक कालीस्थान मंदिर परिसर में काटा जा रहा हरा विशालकाय पेड़ उनकी गाड़ी पर गिर गया। उन्होंने कहा कि पेड़ काटने के दौरान पूरी तरह से लापरवाही बरती गई है न तो पेड़ काटने के दौरान दोनों तरफ से गाड़ियों को रोका गया और न ही इस दौरान कोई सड़क पर मौजूद था। ऐसी लापरवाही के चलते आज वह अपना परिवार खो सकती थी। उन्होंने कहा कि यहां आसपास बच्चे भी खेलते हैं, ऐसे में यहां बड़ा हादसा पेश आ सकता है।

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

उधर, गाड़ी में सवार दिनेश तोमर ने बताया कि यह सरासर लापरवाही है। यह शहर की प्रमुख सड़क में से एक है और यहां ट्रैफिक रहता है बावजूद इसके यहां इस प्रकार से लापरवाही बरतना दुखद है। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं होता वह गाड़ी से नहीं उतरेंगे। हादसे के बाद सड़क पूरी तरह से बंद हो गई और वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करना पड़ा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>