A Student Committed Suicide By Hanging Herself After Not Getting Good Marks In The 10th Class Exam – Amar Ujala Hindi News Live
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दसवीं की परीक्षा में अच्छे अंक न आने पर छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। नाबालिग परिवार के साथ झारखंड से एनएचपीसी की कॉलोनी समलेउ खैरी में पिता के पास आई थी। वह झारखंड में पढ़ती थी। शुक्रवार सुबह जब कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई आवाज न आने पर पिता ने दरवाजा तोड़ा। कमरे में देखा तो बेटी फंदे से झूल रही थी। परिजनों ने उसे नागरिक अस्पताल डलहौजी पहुंचाया। चिकित्सक ने उसे मृत करार दे दिया।
पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया और घर की छानबीन ली। यहां सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में अच्छे अंक न आने पर यह कदम उठाने की बात कही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। छात्रा के पिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह खैरी में ठेकेदार हैं। कुछ दिन पूर्व ही उनकी बेटी उनके पास रहने के लिए आई थी। वीरवार रात को सभी ने साथ में खाना खाया और सोने के लिए चले गए।
शुक्रवार सुबह बेटी को जगाने के लिए पिता दरवाजा खटखटाने लगे तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। आखिरकार दरवाजा तोड़ वह कमरे में पहुंचे तो उनके पैर तले जमीन खिसक गई। थाना प्रभारी रमेश चंद ने बताया कि पंखे से लटककर एक नाबालिग के आत्महत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। मामले की जांच जारी है।