विस्तार
भरतपुर जिला पुलिस ने एक आपराधिक केस में वांडेट आरोपी पर इनाम घोषित किया है। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि यह इनाम कोई हजारों या लाखों रुपये का नहीं है बल्कि महज ’25’ पैसे का है। इनाम की इस राशि को लेकर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि चवन्नी अब चलन में ही नहीं है। लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ‘यह अंदर की बात है’। माना जा रहा है कि पुलिस ने इस वांटेड आरोपी पर इनाम की यह राशि उसे उसकी हैसियत बताने के लिए घोषित की है।
भरतरपुर पुलिस अधीक्षक की ओर इस आरोपी पर घोषित किया गया यह आदेश सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार भरतपुर पुलिस की ओर से जिस आरोपी पर यह इनाम राशि घोषित की गई है उसका नाम खूबी राम जाट है। उस पर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने महज 25 पैसे का इनाम घोषित किया है। 25 पैसे के इनाम राशि वाले इस आदेश की प्रति प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से लेकर तमाम संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है।