A Petition Filed In High Court To Declare Election Held On Mandi Lok Sabha Seat Illegal – Amar Ujala Hindi News Live
डिजाइन फोटो।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
मंडी लोकसभा सीट पर हुए चुनाव को अवैध घोषित करने के लिए हिमाचल हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में आरोप लगाया है कि मंडी संसदीय सीट से बतौर आजाद प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र भरने वाले लायक राम नेगी ने विभाग का एक नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट नहीं दिया था। ऐसे में चुनाव रिटर्निंग अधिकारी ने उनका नामांकन रद्द कर दिया था। इस वजह से प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ सका। इसी को लेकर अदालत में याचिका दायर की गई है।
Trending Videos
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में मंडी से नामांकन पत्र को गलत तरीके से रद्द करने के मामले में अदालत ने नवनिर्वाचित सांसद कंगना रणौत और डीसी मंडी एवं रिटर्निंग अधिकारी को नोटिस जारी किया है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने अपनी दलीलों में कहा कि रिटर्निंग अधिकारी ने नामांकन गलत तरीके से रद्द किया है। उन्होंने अदालत से मांग की है कि मंडी लोकसभा क्षेत्र के लिए हुए चुनाव को रद्द किया जाए। इस मामले की सुनवाई न्यायाधीश ज्योत्सना रिवॉल दुआ की अदालत ने की। अगली सुनवाई 21 अगस्त को होगी। याची लायक राम नेगी किन्नौर जिले के निचार से संबंध रखते हैं। नेगी वन विभाग से अधीक्षक पद से रिटायर हुए हैं।