Published On: Wed, Jul 3rd, 2024

A man was arrested for repeatedly raping a woman after blackmailing her | ब्लैकमेल कर बार-बार महिला के साथ किया रेप, युवक गिरफ्तार: अकेला देख घर में घुसा नशीला पदार्थ पिलाकर बनाए अश्लील वीडियो – Barmer News



दो माह से फरार आरोपी पचपदरा थाने का टॉप-10 अपराधियों में है शामिल।

अश्लील फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर महिला के साथ रेप करने के दर्ज मामले में बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। वांटेड पचपदरा थाने के टॉप-10 अपराधियों में शामिल हे। बीते एक दो माह से फरार चल र

.

पुलिस के अनुसार पीड़िता ने 5 मई 2024 को पचपदरा थाने में रिपोर्ट दी थी। इसके मुताबिक आरोपी हड़मानाराम पुत्र खेराजराम निवासी खारीनाडी साजियाली वाला बुरी नजर रखता है। पति हैदाराबाद में रहता है।

घर पर अकेली पाकर कई बार मेरे रहवासी ढाणी आया और मेरे को कुछ नशीला पदार्थ पिलाकर मेरे अश्लील व फोटो व वीडियो बनाकर जबरदस्ती रेप किया। हड़मानाराम मेरे अश्लील फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी देकर लगातार रेप कर रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट पर रेप सहित अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पचपदरा थानाधिकारी अमराराम खोखर ने बताया- टीम ने पीड़िता का मेडिकल करवाया गया। साथ ही 164 के बयान दर्ज करवाए गए। आरोपी घटना के बाद से फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस को तकनीकी मदद व इंनफॉर्मर की सूचना पर हड़मानाराम पुत्र खेराजाराम निवासी खारनाडी साजियाली को पकड़ा।

पूछताछ में आरोपी हड़मानाराम ने वारदात करना कबूल किया। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। मामले को लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही हे। आरोपी पचपदरा थाने का टॉप-10 अपराधियों में शामिल है। इसके अलावा पचपदरा व गिड़ा थाने में इसके खिलाफ दो मामले दर्ज है। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल जामीन खा, कांस्टेबल हेमराज, मेघाराम और सुरेंद्र शामिल रहे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>