Published On: Tue, Nov 26th, 2024

A Girl Jumped Into The Yamuna River Near Paonta Sahib Barrage, Search Operation Continues – Amar Ujala Hindi News Live


A girl jumped into the Yamuna river near Paonta Sahib Barrage, search operation continues

पांवटा साहिब बैराज के समीप यमुना नदी में कूदी युवती
– फोटो : संवाद

विस्तार


जिला सिरमौर के नाहन में मंगलवार को एक युवक ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली तो वहीं पांवटा साहिब में एक युवती ने यमुना नदी में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस युवती की तलाश कर रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाहन के चिडांवाली में अक्षय कुमार (20) पुत्र जगपाल का परिजनों ने घर के एक कमरे में ही शव फंदे से लटका हुआ पाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल मौके पर किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। युवक ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

वहीं, पांवटा साहिब बैराज के पास मंगलवार को एक अज्ञात युवती ने यमुना नदी मे छलांग लगा ली। इससे पहले काफी देर तक मौके पर अकेले बैठी रही। नदी किनारे वन विभाग पार्क में घूम रहे कुछ लोगों ने चीख की आवाज सुनी। भाग कर देखा तो नदी में एक बार डूबती हुई लड़की दिखी। सूचना मिलने पर पांवटा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोर की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

वन पार्क में टहल रहे रविंद्र सिंह समेत प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि लड़की पहले बैराज के साथ दीवार पर बैठी थी। लड़की ने अचानक नदी में छलांग लगा दी। इसके बाद चिल्लाने की आवाज सुनकर पार्क से सारे लोग यमुना नदी की तरफ भागे। नदी में कुछ देर लड़की छटपटाते हुए नजर भी आई। उसके बाद लड़की नदी में डूब गई। सूचना मिलने पर पांवटा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। स्थानीय गोताखोर की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू कर दिया है। बैराज के साथ लगती सीढ़ी पर अज्ञात लड़की की चप्पल, ब्रेसलेट, जुराब व चूड़ियां मौके पर ही मिली है। फिलहाल लड़की का कोई पता नहीं चल पा रहा है। छलांग लगाने से पहले लड़की ने एक सीढ़ी पर पत्थर के टुकड़े से कुछ लिखने का प्रयास किया है। हालांकि लिखा हुआ, पूरी तरह से पढ़ा नहीं जा पा रहा है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>