Published On: Thu, Nov 7th, 2024

Alwar News: Tikaram Julie Called The Statement Of Bjp State President Madan Rathore Anti-democracy – Amar Ujala Hindi News Live – Alwar News:मदन राठौड़ के बयान पर नेता प्रतिपक्ष को आया गुस्सा, कहा


Alwar News: Tikaram Julie called the statement of BJP state president Madan Rathore anti-democracy

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के उस बयान को लोकतंत्र विरोधी बताया है जिसमें उन्होंने कहा कि “विरोधी मानसिकता का व्यक्ति जीता तो वह क्षेत्र में विकास के काम नहीं करा पाएगा।”  जूली ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान दर्शाता है कि भाजपा विकास के मुद्दे पर किस कदर पूर्वाग्रही मानसिकता और सत्ता का अहंकार रखती है। अहंकार और पक्षपात भाजपा की रगों में है।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि आज जयपुर में भाजपा मुख्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का ये कथन कि ‘विरोधी मानसिकता का व्यक्ति जीता तो वह क्षेत्र में विकास कार्य कराने में संकोच करेगा।’ राठौड़ का यह कथन लोकतंत्र की मूल भावना के विपरीत है और भाजपा की संकुचित मानसिकता का परिचायक है।

सातों सीटों पर भाजपा की हार तय

जूली ने कहा कि विधानसभा उप चुनाव की सातों सीटों पर भाजपा की हार तय है। इससे विचलित होकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लोकतंत्र विरोधी बयान दे रहे हैं। जूली ने कहा कि सत्ताधारी दल के मुखिया का यह बयान इस बात का भी घोतक है कि राज्य की सरकार भाजपा सरकार प्रतिपक्षी विधायकों के निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्य नहीं कराना चाहती। लेकिन राज्य में प्रतिपक्ष कांग्रेस और जनता इतनी जागरूक है कि वह सड़क और सदन में संघर्ष कर विकास कार्य कराने का दम रखती है।

विकास कराना राज्य सरकार की जिम्मेदारी

जूली ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भूल गए हैं कि सदन में प्रत्येक विधायक के अधिकार समान होते हैं। सभी क्षेत्रों का विकास कराना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। प्रदेश में जब भी कांग्रेस राज रहा। विकास कार्य को लेकर कभी भेदभाव नहीं किया गया, क्योंकि विकास, जनकल्याण और समानता की अवधारणा कांग्रेस की पहचान है। सत्ता का अहंकार और पक्षपात भाजपा की रगों में है। जिसका 13 नवंबर को सातों विधानसभा क्षेत्रों में जनता करारा जवाब देगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>