Topper Nikita wants to become a doctor, Narpat wants to become a collector | टॉपर निकिता डॉक्टर, नरपत बनना चाहता है कलेक्टर: बाड़मेर 10वीं रिजल्ट 2.33% बढ़कर 94.78 प्रतिशत रहा, बेटियो फिर रही आगे – Barmer News
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार शाम 5 बजे दसवीं बोर्ड का परिणाम जारी कर दिया है। बाड़मेर जिले का रिजल्ट 94.78 प्रतिशत रहा है। प्रदेश में बाड़मेर 14वें नंबर पर है। बॉयज का 94.42% और गर्ल्स का 95.23 प्रतिशत रहा है। इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी
.
निकिता ने कहा कि मेरा सपना था कि मैं टॉपर रहूं और आज मेरा सपना पूरा हो गया। मेरे माता-पिता और गुरूजनों को श्रेय देना चाहूंगी। मैं डॉक्टर बनाना चाहती हूं। वहीं संयुक्त में टॉपर रहे नरपत का कहना है कि मैंने हॉस्टल में रहकर पढ़ाई की। मोबाइल से दूर रहा है। मैं इसका श्रेय पहले मेरे माता-पिता को देना चाहूंगा जिन्होंने मुझे मेहनत करके पढ़ाया। फिर टीचर को दूंगा।
गिड़ा स्कूल के स्वरूप कुमार के 95.67 प्रतिशत, प्रेम कुमार के 93.33 प्रतिशत और श्रवण कुमार के 93.83 प्रतिशत नंबर हासिल किए।
साल 2023 में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 92.45 फीसदी रहा था। पिछली बार प्रदेश में बाड़मेर 8वें नंबर पर रहा था। इस बार का परिणाम 2.33 प्रतिशत बढ़ा है। इस बार बाड़मेर जिले में 27361 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। इसमें 15277 बॉयज और 12084 गर्ल्स है। इसमें 26813 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया। इसमें 14070 बॉयज 94.42 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हे। वहीं 11343 गर्ल्स 95.23 उत्तीर्ण हुई है। जिले में फर्स्ट डिवीजन 14522, सेकेंड डिवीजन 9183 और थर्ड डिवीजन 1707 उत्तीर्ण हुए है।
10वीं बोर्ड में अभिनव के 95.33 प्रतिशत अंक मिले है। इसके पिता लेक्चरर और माता एएनएम है। वहीं पीरेंद्र कुमार के 92.50 प्रतिशत नंबर हासिल किए।
धोरीमन्ना स्कूल के जसवंत के 96 प्रतिशत नंबर हासिल किए है, वहीं मालपुरा सरकारी स्कूल के महेश कुमार 96.50 प्रतिशत नंबर हासिल किए। इनके पिता कमठा मजदूर है।
उदाराम के 10वीं में 93 प्रतिशत और मोहनी के 91.67 प्रतिशत नंबर प्राप्त किए।
खुशी चौधरी के 97.83 प्रतिशत नंबर हासिल किए। मिठाई खिलाकर करवाया मुंह मिठा।
विजय मेमोरियल स्कूल धोरीमन्ना में पढ़कर ,बावड़ी कला निवासी जसवंत देंग ने 96% और बावड़ी कला निवासी जोगेंद्र गुरलिया ने 95.67% अंक प्राप्त किए
डूंगर विद्यापीठ के स्टूडेंट चंद्रवीर के 97 प्रतिशत, अशोक कुमार के 96.50 प्रतिशत, भावेश कुमार के 96.50 प्रतिशत नंबर हासिल किए।
खेताराम के 96.50 और कृष्णा के 96.17 और भाविका के 96.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।
होनहार बच्चे लक्ष्मण के 95.67, चंद्र प्रकाश के 95.83 और छगनलाल के 95.50 प्रतिशत नंबर हासिल किए है।
होनहार बच्चियां सूर्या के 95.50 प्रतिशत और पुष्पा के 95.33 प्रतिशत नंबर प्राप्त किए।
मयूर नोबल्स स्कूल के जोगेंद्र जागिड़ के 93.83 और नीतेश चौधरी के 96.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
आदर्श गौड़ के दसवी में 94.50 प्रतिशत और चिंटू कंवर के 95.83 प्रतिशत नंबर प्राप्त किए है।
मयूर नोबल्स स्कूल के यश फुलवारियां के 95.33 प्रतिशत और धनाऊ स्कूल के सवाईराम के 98.67 प्रतिशत नंबर हासिल किए।
ज्योति विद्यापीठ के अशोक कुमार के 98.33, अंशुमान सेंवर के 98.00 और ओंकारदास के 96.33 प्रतिशत नंबर लाकर गांव व स्कूल का नाम रोशन किया।
विद्यापीठ के होनहार स्टूडेंट गिरधारीलाल के 96.33, जेठाराम 96.17 और पंकज कुमार के 95.83 प्रतिशत नंबर प्राप्त किए।
मयूर नोबल्स की पलक कुमारी के 92.83 प्रतिशत और गुड़ामालानी के अमृतादेवी स्कूल की गुडिया के 94.00 प्रतिशत नंबर प्राप्त किए।
मयूर नोबल्स के स्टूडेंट हेमराज के 97.33 प्रतिशत और बायतु निवासी प्रकाश बेनीवाल ने 95.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
अशोक चौधरी के 96.17 प्रतिशत और नोखड़ा स्कूल के स्टूडेंट जोगेन्द्र अणखिया के 91.33% प्रतिशत नंबर प्राप्त हुए है।
सिणधरी निवासी दीपेंद्र पूरी पुत्र कैलाशपुरी के 92% बने है गणित में 100 में से 100 नंबर आए है। वहीं