{“_id”:”672b6cbab39b0239d80175fa”,”slug”:”after-her-wish-was-fulfilled-mp-kangana-offered-shiv-nuala-at-the-mani-mahesh-temple-bharmour-chamba-2024-11-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kangana Ranaut: मन्नत पूरी होने पर सांसद कंगना ने मणिमहेश मंदिर में दिया शिव नुआला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भरमौर (चंबा)।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Wed, 06 Nov 2024 06:49 PM IST
सांसद कंगना रनौत ने चुनाव जीतने के बाद चौरासी के मणिमहेश मंदिर में हवन किया और शिव नुआला भी दिया।
चंबा में भरमौर चौरासी में मणिमहेश मंदिर परिसर पर पूजा व हवन करती सांसद कंगना रनौत। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मंडी संसदीय सीट से चुनाव जीतने की मन्नत पूरी होने के बाद सांसद कंगना रनौत ने चौरासी के मणिमहेश मंदिर में हवन किया और शिव नुआला भी दिया। लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार के दौरान जब कंगना रनौत भरमौर पहुंची थीं तो उन्होंने मणिमहेश मंदिर में मन्नत मांगी थी कि वह चुनाव जीतने के बाद यहां शिव नुआला देंगी।
विधायक डॉ. जनक राज ने उनका स्वागत किया। उन्होंने चौरासी परिसर में जाकर सभी देवी देवताओं का आशीवार्द लिया। चुनाव में उन्हें समर्थन देने के लिए लोगों का आभार भी प्रकट किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने जनता के साथ जो भी वादे किए हैं। उन्हें पूरा करने के लिए वह पूरे प्रयास करेंगी। विधायक डॉ. जनकराज ने बताया कि मणिमहेश मंदिर में हवन यज्ञ में पूजा करने के बाद सांसद ने शिव नुआले में भगवान शंकर का आशीर्वाद प्राप्त किया।