Politics added spice to Rasoi restaurant amid by-election in Salumbhar
जैसलमेर:- सलूंबर राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर आगामी 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं. इन सात सीटों में से एक सीट उदयपुर की सलूंबर भी सीट है. लोकल 18 की टीम सलूंबर में जब जमीनी हकीकत जानने के लिए पहुंची, तो किसी ने कहा कि आप रशोई रेस्टोरेंट जरूर जाना, वहां चुनाव पर जाजम बिछती है और लोग चुनाव पर चर्चा करते नजर आते हैं. टीम जब शाम के वक्त वहां पहुंची, तो रेस्टोरेंट में बैठक जमी हुई थी और इसके मालिक खाने के साथ ही इस रेस्टोरेंट में राजनीति का तड़का भी लगा रहे थे.
सलूंबर रेस्टोरेंट के मालिक 62 वर्षीय अंबालाल भट्ट बताते हैं कि वे राजनीतिक चर्चाओं का शौक रखते हैं, लेकिन अपने रेस्टोरेंट की ड्यूटी के कारण बाहर नहीं जा पाते हैं, तो अपने मिलने वालों को रेस्टोरेंट में ही बुला लेते हैं और राजनीतिक चर्चाओं का आनंद लेते हैं. उनके रेस्टोरेंट में सभी विचारधारा और पार्टियों से संबंध रखने वाले लोग आते हैं और स्थानीय राजनीति के साथ ही देश-प्रदेश की राजनीति और समकालीन मुद्दों पर अपने-अपने विचार रखते हैं.
एक तरफ सत्ता पक्ष, तो दूसरी ओर विपक्ष
Local 18 ने अंबालाल भट्ट से राजनीतिक चर्चा की शुरुआत की, तो वे सलूंबर में भाजपा के विकास कार्यों को बताने लगे, जिसे देख बैठक में आए उनके ही एक मित्र मनोज मेहता उनके सामने हो गए. मनोज मेहता ने बताया कि हम दोनो में गहरी मित्रता है, लेकिन राजनीतिक रूप से समान विचारधारा के नहीं होने के कारण हमारा राजनीतिक मतभेद बना रहता है. रशोई रेस्टोरेंट का जायका सलूंबर के लोगों में अपनी खास पहचान रखता है, तो वहीं इनकी स्पेशल थाली न सिर्फ सलूंबर के लोगों की पसंदीदा बनी है, बल्कि इस शहर में आने वाले मेहमानों को भी खूब रास आती है.
ये भी पढ़ें:- स्कूल में ड्रामा के बाद एक्टिंग की ठानी जिद, फिर CA की पढ़ाई छोड़ इस एक्टर ने फिल्मी दुनिया में रखा कदम
इन प्रत्याशियों में होगा महामुकाबला
गौरतलब है कि सलूंबर में भाजपा , कांग्रेस और बाप पार्टी के मध्य त्रिकोणिय संघर्ष है. भाजपा ने जहां दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता देवी पर दांव खेला है, तो वहीं कांग्रेस ने महिला के सामने महिला प्रत्याशी को खड़ा करते हुए 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बागी रहकर चुनाव लड़ चुकी रेशमा मीणा पर विश्वास जताया है. बाप पार्टी 2023 के विधानसभा प्रत्याशी जीतेश कटारा को एक बार फिर सलूंबर के चुनावी मैदान में खड़ा किया है.
Tags: By election, Ground Report, Jaisalmer news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 11:41 IST