Micro Atms Will Be Installed In The Cooperative Societies Of Himachal Pradesh – Amar Ujala Hindi News Live
माइक्रो एटीएम (सांकेतिक तस्वीर)।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
हिमाचल प्रदेश की सहकारी समितियों में अब लोगों की बेहतर सुविधाओं के लिए सोसाइटियों में माइक्रो एटीएम की सुविधा भी दी जाएगी। जबकि इससे पहले लोग समिति का लाभ लेने व पैसा निकालने के लिए खाते की कॉपी का उपयोग करते थे, लेकिन अब सोसायटी के सदस्य बैंकों की तरह ही अपनी सोसायटी से पैसा निकलवा माइक्रो एटीएम का उपयोग कर सकेंगे।
ऐसे कर सकेंगे माइक्रो एटीएम का उपयोग
सोसायटी में यह सुविधा केंद्र की ओर से दी जा रही है। सहकारी समितियों में हो रहे आधुनिकीकरण के तहत पिछले ही माह केंद्र की ओर से प्रदेश की सहकारी समितियों में माइक्रो एटीएम की स्कीम को लांन्च किया है। माइक्रो एटीएम का उपयोग लोग सहकारी सभाओं में रखी गई पॉश मशीन के माध्यम से कर सकेंगे।
इन उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
बता दें कि, प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में कुल 2741 करीब प्राइमरी प्राथमिक सहकारी समितियां हैं, वहीं प्रदेश में यह सुविधा उन सहकारी सभाओं में मिलेगी, जो सहकारी सभा ग्रेड ए और बी में काम कर रही है और जिनका लगभग एक से 2 करोड़ का कारोबार है। माइक्रो एटीएम की सुविधा लेने के लिए पहले उपभोक्ता का खाता सहकारी सभा में होना जरूरी है और सोसायटी के तहत आने वाले क्षेत्र के लोग ही इस सुविधा का लाभ ले पाऐंगे। जिससे लोगों व किसानों को बैंक की भीड़ में व घरों से ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा और अपनी ही पंचायत में बैंक की तरह सुविधा ले पाऐंगे।
प्रदेश की सहकारी समितियों में जल्द ही माइक्रो एटीएम लगा दिए जाऐंगे, जिससे लोगों को आधुनिकीकरण की सुविधा ले पाऐंगे। माइक्रो एटीएम उन समितियों में लगाए जाएंगे जहां लगभग 1 से 2 करोड़ का कारोबार हो। यह माइक्रो एटीएम जिस समिति का होगा वहीं उपयोग में लाया जाएगा। किसी अन्य समिति में इसका उपयोग नहीं किया जाएगा- संतोष कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार, उत्तरी क्षेत्र सहकारी समितियां स्थित धर्मशाला।