Published On: Wed, Nov 6th, 2024

आप पापा बनने वाले हैं…कहकर मायके गई बीवी, अलमारी से गायब हुई ऐसी चीज, थाने दौड़ा पति


शादी-ब्याह बेहद विश्वास का रिश्ता होता है. इसी वजह से भारत के लोग शादी से पहले लड़का और लड़की, दोनों का बैकग्राउंड अच्छे से जांच करवाते हैं. अगर कहीं थोड़ा भी शक होता है, तो शादी कैंसिल तक करवा दी जाती है. इतनी सजगता के बाद भी कई बार लोग धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं. जयपुर के एक युवक ने सालभर पहले शादी की थी. लेकिन इस एक साल में उसे कभी अपनी पत्नी पर शक नहीं हुआ.

शादी के एक साल तक शख्स की बीवी एक अच्छी पत्नी की तरह उसके साथ रही. बीच-बीच में वो अपने पति पर टर्म इंश्योरेंस लेने और उसे नॉमिनी बनाने का दवाब डालती थी. इसके अलावा कई तरह की पॉलिसी लेने और उसे ही पॉलिसी का नॉमिनी बनाने को लेकर उनका विवाद हुआ था. लेकिन पति को इस बात की भनक नहीं लगी कि आखिर ये मामला क्या है? अब जाकर उसे अपनी बीवी की असलियत पता चली तो उसने सीधे थाने में शिकायत दर्ज करवा दी.

पिछले साल हुई थी शादी
मामले की शिकायत चित्रकूट थाने में दर्ज करवाई गई है. यहां देवेंद्र कुमार नाम के शख्स ने केस दर्ज करवाते हुए अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. देवेंद्र ने बताया कि मैरिज साइट पर उसकी मुलाक़ात एमपी की रहने वाली सपना से हुई थी. एक साल पहले दोनों ने शादी की. शादी में देवेंद्र ने अपने पैसों से सपना के लिए आठ लाख के गहने बनवाए थे. इसके बाद पत्नी के कहने पर उसने कई स्कीम्स और एलआईसी भी खुलवाए थे.

गहने लेकर हुई फुर्र
देवेंद्र ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सपना का व्यवहार बदल गया था. उसने एक दिन देवेंद्र को बताया कि वो प्रेग्नेंट है. इसके बाद वो मायके चली गई थी. देवेंद्र को लगा कि मायके में उसकी अच्छे से देखभाल की जाएगी. लेकिन वहां जाकर सपना ने फोन उठाना बंद कर दिया. इधर अलमारी से सारे गहने भी गायब थे. इसके बाद देवेंद्र को शक हुआ और उसने थाने में केस दर्ज करवा दिया. अब पता चला है कि सपना प्रेग्नेंट भी नहीं है. ऐसे में पुलिस अब पुरे मामले की जांच में जुट गई है.

Tags: Looter bride, Love marriage, Marriage news, Unique news, Wedding story

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>