Jairam Thakur Said Cm Sukhu Should Stop Worrying About Me And Worry About His Own Shaking Chair – Amar Ujala Hindi News Live – Jairam Thakur:नेता प्रतिपक्ष बोले
{“_id”:”672a046b7a6336617801ff24″,”slug”:”jairam-thakur-said-cm-sukhu-should-stop-worrying-about-me-and-worry-about-his-own-shaking-chair-2024-11-05″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jairam Thakur: नेता प्रतिपक्ष बोले- मेरी चिंता छोड़ अपनी हिलती कुर्सी की चिंता करें मुख्यमंत्री सुक्खू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मंडी में प्रेस वार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू पर निशाना साधा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि मेरी चिंता छोड़ मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू अपनी हिलती कुर्सी की चिंता करें जो कभी भी गिर सकती है।
मंडी में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मेरी चिंता छोड़ मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू अपनी हिलती कुर्सी की चिंता करें जो कभी भी गिर सकती है। झूठी गारंटियों पर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे जी से पड़ी फटकार के बाद मुख्यमंत्री अब असहज हो गए हैं जिन्हें कभी भी कुर्सी छीन जाने का डर सता रहा है। मंडी में प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जो गांरटियां दी थी, उसे वो पूरा नहीं कर पाई और नतीजतन आज प्रदेश सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरे देश भर में तमाशा बनकर रह गया है। अब तो इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इनकी झूठी गारंटियों से असहज हो गए हैं। सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जो गांरटियां दी थी, उसे वो पूरा नहीं कर पाई है।
‘कुर्सी सीएम सुक्खू की हिलती दिखाई दे रही है’
जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम कह रहे हैं नेता प्रतिपक्ष अपनी गद्दी बचाने में लगे हुए हैं, जबकि प्रदेश सरकार में कुर्सी सीएम सुखविंद्र सिंह की ज्यादा हिलती हुई दिख रही है। भाजपा पर झूठ बोलने के आरोप लगाने वाले सीएम खुद रोजाना नया झूठ बोल रहे हैं। जिस कारण आज उनके मंत्री व विधायक अपनी ही सरकार से नाराज चले हुए हैं और विरोध स्वरूप अलग-अलग बैठकें कर रहें है। पिछले कल आनन-फानन में बैठक कर सीएम को मंत्रियों को अपने घर बुलाना पड़ा, जिससे प्रतीत होता है कि कुर्सी सीएम सुक्खू की हिलती दिखाई दे रही है। नोटिफिकेशन निकालने के बाद नित रोज़ फैसले बदलने वाली इस सरकार की अब देश भर में हो रही फजीहत के बाद मुख्यमंत्री ने भाजपा का जबाब देने के लिए मंत्रियों की खास तौर पर ड्यूटी लगा दी है ताकि किरकिरी से बचा जा सके लेकिन कोई मंत्री आगे आने का साहस ही नहीं कर पा रहा है कियूंकि उनको भी मुख्यमंत्री के ऐसे फ़ैसलों से अपनी हार का डर सता रहा है।