Himachal Election: Bjp Has Anurag’s Support In Kutlahad, Congress Has Faith In The Work Of The Government – Amar Ujala Hindi News Live
देवेंद्र भुट्टो, विवेक शर्मा
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के कुटलैहड़ उपचुनाव के समर में भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे को पटकनी देने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। भाजपा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के सहारे जीत पाने को आतुर है तो अपनी सरकार के काम पर कांग्रेस को भरोसा है। लोकसभा के साथ ही हो रहे उपचुनाव में भाजपा मोदी मैजिक का लाभ मिलने की उम्मीद पाले है। अमित शाह, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के प्रचार के लिए आने से चुनावी माहौल पूरी तरह से गर्मा गया है। कड़े मुकाबले में बाजी किसी के भी पक्ष में पलट सकती है।
कांग्रेस यहां मुख्यमंत्री सुक्खू व डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अगुवाई में जीत के लिए ताकत झोंक रही है। कांग्रेस सुक्खू सरकार के 15 महीनों के काम और विधायकों की खरीद-फरोख्त के कथित मामले को मुद्दा बनाकर हमलावर है। पार्टी की कोशिश है कि इस मुकाबले को धनबल बनाम जनबल का बनाकर मतदाताओं का भरपूर समर्थन हासिल किया जाए। वहीं भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के काम और नाम के साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रभाव व पकड़ को भुनाने की कोशिश है। संगठन की ताकत भी भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो के साथ है।