छठ के उनके गीतों की गूंज हमेशा बनी रहेगी… शारदा सिन्हा के निधन से PM दुखी
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को प्रख्यात लोक गायिका शारदा के निधन पर शोक जताया और कहा कि उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनके गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी. उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति!’
शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती थीं और सोमवार से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार सुबह ही शारदा सिन्हा के पूत्र अंशुमान सिन्हा और एम्स के डायरेक्टर से बातचीत करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी.
गौरतलब है कि प्रख्यात लोक गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार रात दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. वह 72 वर्ष की थीं. सिन्हा को पिछले महीने एम्स के कैंसर संस्थान, इंस्टीट्यूट रोटरी कैंसर हॉस्पिटल (आईआरसीएच) के आईसीयू में भर्ती कराया गया था.
सिन्हा को मल्टीपल मायलोमा (एक प्रकार का रक्त कैंसर) था और स्वास्थ्य जटिलता उत्पन्न होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. एम्स के एक अधिकारी ने बताया, “शारदा सिन्हा का सेप्टीसीमिया के कारण ‘रिफ्रैक्टरी शॉक’ के चलते मंगलवार रात नौ बजकर 20 मिनट पर निधन हो गया.”
सिन्हा के कुछ लोकप्रिय गीतों में ‘छठी मैया आई ना दुआरिया’, ‘कार्तिक मास इजोरिया’, ‘द्वार छेकाई’, ‘पटना से’, और ‘कोयल बिन’ हैं. इसके अलावा सिन्हा ने बॉलीवुड फिल्मों में भी गाना गया था। इनमें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर- टू’ के ‘तार बिजली’, ‘हम आपके हैं कौन’ के ‘बाबुल’ और ‘मैंने प्यार किया’ के ‘कहे तो से सजना’ जैसे गाने शामिल हैं.
Tags: Aiims delhi, Narendra modi
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 23:23 IST