Published On: Mon, Oct 21st, 2024

District-Level Meeting to Combat Drug Trafficking in Madhubani सीमा पर स्थित दवा दुकानों पर रखें नजर: डीएम, मधुबनी न्यूज़

Share This
Tags


मधुबनी में, डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में नशीली दवाओं की तस्करी पर रोकथाम के लिए एक बैठक हुई। बैठक में अधिकारियों को तस्करी रोकने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा करने का निर्देश दिया…

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 21 Oct 2024 05:28 PM
share Share

मधुबनी, विधि संवाददाता। नशीली दवाओं व मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम के लिए सोमवार को डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय नार्को समन्वय समिति बैठक हुई। इसमें डीएम ने उपस्थित अधिकारियों से नशीली दवाओं व मादक पदार्थों के दुरुपयोग से निपटने को लेकर विभिन्न रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की। डीएम ने कहा कि इस बैठक का प्राथमिक उद्देश्य अंतर्विभागीय समन्वय को मजबूत करना है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायती राज जनप्रतिनिधियों, अनुमंडलस्तरीय, प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, मद्य निषेध एवं वन विभाग के माध्यम से परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए नशीली दवा की सेवन एवं तस्करी पर अंकुश लगाए। डीएम ने कहा कि नशीली दवाओं व मादक पदार्थ के दुष्प्रभाव को लेकर लगातार जागरूकता अभियान भी चलायें।

सहायक औषधि निरीक्षक को सख्त निर्देशित किया कि जिले के सभी दवा दुकानों, विशेष कर बॉर्डर एरिया पर चल रहे दवा दुकानों पर विशेष नजर रखें। साथ ही औचक छापेमारी भी करें। स्टॉक का वेरिफिकेशन करें। दुकानों की जांच संबंधी रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बॉर्डर से जुड़े हुए प्रखंडों पर विशेष फोकस करें। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं अन्य महत्वपूर्ण भीड़-भाड़ वाले जगहों पर फोकस करते हुए लगातार अभियान चलाएं। बैठक में उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक रश्मि, डीपीआरओ परिमल कुमार,उत्पाद अधीक्षक, एसएसबी, कस्टम, उत्पाद, शिक्षा एवं औषधि नियंत्रक से संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>