Published On: Mon, Oct 21st, 2024

स्वास्थ्य संस्थानों में एंबुलेंस सेवा और बेहतर होगी

Share This
Tags


मधुबनी में सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में एंबुलेंस सेवा को बेहतर बनाया जाएगा। वर्तमान में 42 एंबुलेंस उपलब्ध हैं, जिनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है। राज्य स्तर पर जेन प्लस सर्विस लिमिटेड को…

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 21 Oct 2024 05:30 PM
share Share

मधुबनी,नगर संवाददाता। सदर अस्पताल सहित तमाम स्वास्थ्य संस्थानों में अब एंबुलेंस सेवा और बेहतर बनेगी। मरीजों को त्वरित एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। अभी फिलहाल 42 एंबुलेंस उपलब्ध हैं। नई व्यवस्था में इसकी संख्या में इजाफा हो सकता है। अभी एंबुलेंस की संख्या में कमी रहने से कभी-कभी मरीजों एंबुलेंस के लिए इंतजार करना पड़ जाता है। वर्तमान में जिले में पीडीपीएल एजेंसी की ओर से एंबुलेंस का परिचालन किया जा रहा है। मगर अब राज्य स्तर से जेन प्लस सर्विस लिमिटेड को राज्य स्तर पर एंबुलेंस सेवा संचालित करने के लिए चुना गया है। राज्य स्तर से नई एजेंसी का हलावा देते हुए एक चेकलिस्ट भी उपलब्ध कराया गया है। इस चेकलिस्ट में सभी सरकारी एंबुलेंसों की तमाम विवरणी अद्यतन कर भेजने को कहा है। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि सदर अस्पताल से लेकर तमाम स्वास्थ्य संस्थानों में 42 एबुलेंस संचालित हैं। इसमें 21 एंबुलेंस में एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस है जबकि 20 एंबुलेंस में बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम युक्त है। इसके अलावा दो एंबुलेंस शव वाहन के रूप में फिलहाल चल रही है। डीपीएम ने बताया कि जैसे ही राज्य स्तर से निदेश प्राप्त होते ही सभी सरकारी एंबुलेंस जो फिलहाल जिले में संचालित हो रही है, एसे नई एजेंसी जेन प्लस सर्विस लिमिटेड को हैंडओवर करवा दिया जाएगा।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>