{“_id”:”672729321ec2cf39c2076975″,”slug”:”himachal-weather-imd-forecast-for-sever-days-no-chance-of-rain-tabo-minimum-temperature-in-minus-2024-11-03″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal Weather: हिमाचल में एक सप्ताह तक बारिश के आसार नहीं, ताबो का न्यूनतम पारा माइनस में दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Sun, 03 Nov 2024 02:07 PM IST
ताबो का न्यूनतम पारा माइनस व कुकुमसेरी में शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। प्रदेश में एक सप्ताह तक माैसम साफ रहने के आसार हैं।
हिमाचल का माैसम। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में एक सप्ताह तक माैसम साफ रहने के आसार हैं। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के सभी भागों में 9 नवंबर तक माैसम शुष्क बने रहने का पूर्वानुमान है। उधर, ताबो का न्यूनतम पारा माइनस व कुकुमसेरी में शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। राज्य में पोस्ट मानसून सीजन 1 अक्तूबर से 3 नंबवर तक सामान्य से 97 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। इस अवधि के दाैरान 26.5 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया, लेकिन वास्तव में 0.7 मिमी बारिश ही दर्ज हुई। बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, सिरमाैर व सोलन जिले में बारिश हुई ही नहीं। इससे इन क्षेत्रों में सूखे जैसे हालात हैं।