Question Paper Pattern Has Changed In The Annual School Examinations, Essays Will Have To Be Written On Five – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![HPBOSE: स्कूल की वार्षिक परीक्षाओं में प्रश्नपत्र पैटर्न बदला, पांच बिंदुओं पर लिखना होगा निबंध question paper pattern has changed in the annual school examinations, essays will have to be written on five](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/27/hpbose_af051ec0ba483c950af3fbf5367b8475.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड
– फोटो : संवाद
विस्तार
मार्च में होने वाली हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में स्टैप वाइज मार्किंग के तहत विद्यार्थियों को अंक दिए जाएंगे। इसके चलते निबंध लेखन, प्रार्थना पत्र और अन्य प्रश्नों के उत्तर देने के लिए शिक्षा बोर्ड ने कुछ मानक तय किए हैं। इनके अनुरूप ही वार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान विद्यार्थियों को अंक दिए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मार्च 2025 में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं के दौरान प्रश्नपत्रों के पैटर्न में बदलाव करेगा।
ये भी पढ़ें: Himachal: पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आयोग ने बढ़ाई ऑनलाइन आवेदन की तिथि, अभ्यर्थियों को राहत
इसके अलावा स्टैप वाइज मार्किंग भी शुरू करेगा। इसके चलते निबंध लेखन को पांच अलग-अलग बिंदुओं में विभाजित किया है। निबंध लिखने के दौरान अभ्यर्थियों को उसकी भूमिका, मनाने के कारण, संदेश, सुझाव और उसका निष्कर्ष तक लिखना होगा। ऐसे में इन पांच बिंदुओं पर एक निबंध तैयार होगा। हर बिंदु के अभ्यर्थी को दो-दो अंक दिए जांएगे। इसी तर्ज पर किसी भी प्रार्थना पत्र को लिखने के दौरान अभिवादन, प्रशस्ति और समाप्ति को शामिल किया है। एक सही अभिवादन और समाप्ति के विद्यार्थियों को डेढ़-डेढ़ अंक दिए जाएंगे, जबकि उसकी प्रशस्ति के तीन अंक मिलेंगे।