Himachal If The Biometrics Are Faulty Then Principal Should Mark Attendance Twice In Register And Email It – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Himachal News: बायोमीट्रिक खराब है तो रजिस्टर पर दो टाइम हाजिरी लगाकर ईमेल करें प्रिंसिपल Himachal If the biometrics are faulty then principal should mark attendance twice in register and email it](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/10/29/sakataka-tasavara_e40733f55249cb0a36889e7a051cc18f.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के जिन सरकारी स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीनें खराब हैं वहां के शिक्षकों और गैर शिक्षकों को रजिस्टर पर दो टाइम की हाजिरी लगानी होगी। स्कूल प्रिंसिपलों को इसकी ईमेल रोजाना उपनिदेशक कार्यालय को भेजनी भी होगी।
उच्च शिक्षा निदेशालय ने कई स्कूलों में शिक्षकों और गैर शिक्षकों की बायोमीट्रिक हाजिरी नहीं लगने पर कड़ा संज्ञान लेते हुए ये दिशा-निर्देश दिए हैं। शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने खराब बायोमीट्रिक मशीनों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द इसे दुरुस्त करवाने के निर्देश भी दिए हैं।
नियमों का उल्लघंन करने पर होगी कार्रवाई
हिमाचल प्रदेश में बायोमीट्रिक मशीनों पर हाजिरी नहीं लगाने वाले शिक्षकों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई भी होगी। बायोमीट्रिक से हाजिरी लगाना सभी शिक्षकों और गैर शिक्षकों के लिए अनिवार्य है। इसके बावजूद कई स्कूलों में शिक्षक और गैर शिक्षक मशीनों से हाजिरी नहीं लगा रहे हैं। कई स्कूलों में लंबे समय से बायोमीट्रिक मशीनें खराब हैं। ऐसे में शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों से ऐसे स्कूलों की जानकारी देने को कहा, जहां अभी तक बायोमीट्रिक मशीनें लगी नहीं हैं या खराब हैं।
दोबारा मशीनों से ही हाजिरी लगाने का फैसला
कोरोना संकट के दौरान मार्च 2020 में यह व्यवस्था बंद कर दी थी। बीते साल से शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की समय पर उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए दोबारा मशीनों से ही हाजिरी लगाने का फैसला लिया। इसके बावजूद कई स्कूलों में इन निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है। हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीनों को वर्ष 2019 में लगाया था।