Himachal News Fifty Teachers Going Abroad Will Be Selected On The Basis Of 20 Marks – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Himachal News: 20 अंकों के आधार पर होगा विदेश जाने वाले पचास शिक्षकों का चयन, जानें सबकुछ बस एक क्लिक पर Himachal News Fifty teachers going abroad will be selected on the basis of 20 marks](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/07/hamacal-parathasha-ucaca-shakashha-nathashalya_212c46f40db416ad0d4a180ef5773fdc.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ माध्यमिक और उच्च स्कूलों में पढ़ाने वाले 50 शिक्षकों को एक्सपोजर विजिट पर विदेश जाने के लिए 20 अंकों के मानकों पर खरा उतरना होगा। उच्च शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक भ्रमण पर विदेश जाने वाले शिक्षकों के आवेदनों की छंटनी के नियमों को लेकर जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी किया है। 25 प्रिंसिपल, 15 प्रवक्ताओं और पांच-पांच हेडमास्टरों व डीपीई का चयन किया जाएगा। जनजातीय क्षेत्रों में आठ साल सेवाएं देने पर चार अंक और राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त कर चुके शिक्षकों को पांच अंक मिलेंगे। तीन दिनों में प्रिंसिपलों और उपनिदेशकों को आवेदन शार्टलिस्ट करने के उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने निर्देश जारी किए हैं।
शैक्षणिक भ्रमण पर विदेश जाने वाले शिक्षकों का अब नए नियमों से चयन होगा। अनुभव, वार्षिक परीक्षा परिणाम, एसीआर, पुरस्कार और नियुक्ति भी चयन का आधार होगा। सरकार के निर्देशों पर शिक्षा विभाग ने नियम संशोधित किए हैं। इस वर्ष दो चरणों में विभिन्न श्रेणियों के 100-100 शिक्षक सिंगापुर भेजे थे। चयन पर खूब सवाल उठे। ऐसे में अगले वर्ष किस आधार पर शिक्षकों का चयन किया जाना है, इसको लेकर नए नियम तैयार किए गए हैं। अब विदेश जाने के इच्छुक शिक्षकों के वार्षिक परिणाम किस प्रकार के रहे हैं। प्रदेश के किन-किन क्षेत्रों में सेवाएं दी हैं। उन्हें किन उपलब्धियों के लिए पुरस्कार प्राप्त हुए। एसीआर किस प्रकार की है। किस विशेष विषय में अनुभवी हैं। इन सभी बिंदुओं को आधार बनाते हुए ही अब शिक्षकों का चयन होगा।
सभी जिला उपनिदेशकों से विदेश जाने के इच्छुक शिक्षकों के आवेदनों में इन जानकारियों को सही तरीके से खंगालने को कहा है। पहले शैक्षणिक भ्रमण पर जा चुके शिक्षकों के आवेदन मंजूर नहीं किए जाएंगे। शिक्षकों को उनके शिक्षण कौशल में सुधार के लिए एक्सपोजर विजिट पर विदेश भेजा जाता है।