Published On: Mon, Oct 28th, 2024

1,081 Gram Rozgar Sevaks Of The State Will Not Be Able To Get Dearness Allowance – Amar Ujala Hindi News Live


जसवीर ठाकुर, संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना
Published by: Krishan Singh

Updated Mon, 28 Oct 2024 11:01 AM IST

प्रदेश के विभागों में कार्यरत लगभग साढ़े तीन लाख कर्मचारियों को दीपावली के अवसर पर उपहार स्वरूप 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता और वेतन 28 अक्तूबर को मिल रहा है। 

1,081 Gram Rozgar Sevaks of the state will not be able to get dearness allowance

महंगाई भत्ता(सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


हिमाचल प्रदेश के विभागों में कार्यरत लगभग साढ़े तीन लाख कर्मचारियों को दीपावली के अवसर पर उपहार स्वरूप 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता और वेतन 28 अक्तूबर को मिल रहा है। वहीं, ग्रामीण विकास विभाग में कार्यरत 1081 ग्राम रोजगार सेवकों को वेतन संबंधी निर्देश तो दे दिए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा घोषित महंगाई भत्ता नहीं मिल पाएगा। ग्रामीण विकास विभाग ने बजट न होने का तर्क देकर ग्राम रोजगार सेवकों का महंगाई भत्ता और अन्य देय मार्च 2023 से बंद कर दिया है। अबकी बार की बढ़ोतरी को मिलाकर कुल देय 11 प्रतिशत हो गया है। ग्राम रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि उनको भी रुका हुआ महंगाई भत्ता और इस बार घोषित महंगाई भत्ता जारी किया जाए। 

उन्होंने कहा कि समान काम समान वेतन के सुप्रीमकोर्ट के फैसले के मद्देनजर ग्रामीण विकास विभाग को उचित निर्देश दें। इससे उनको भी सरकार के निर्देशों से लाभ होगा।  ग्राम रोजगार सेवक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष यशवंत ठाकुर ने सरकार के हर फैसले को ग्राम रोजगार सेवकों पर भी लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अन्य विभागों में मुख्यमंत्री द्वारा लिए फैसले त्वरित लागू हो जाते हैं। वहीं दूसरी ओर ग्राम रोजगार सेवक विभाग के अधिकारियों की ओर ताक रहे हैं।  यशवंत ने कहा कि ग्राम रोजगार सेवक अपना वेतन स्वयं अर्जित करता है। वे आपदा के समय हरसंभव सहायता के लिए तैयार रहते हैं। अगर सरकार चाहे तो बजट में प्रावधान करके पेंशन व अन्य लाभ दे सकती है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>