Night Bus Service Will Be Available For Delhi, Chandigarh, Haridwar And Shimla Even On Diwali – Amar Ujala Hindi News Live
एचआरटीसी बसें।
– फोटो : संवाद
विस्तार
दिवाली के मौके पर 31 अक्तूबर को भी एचआरटीसी की रात्रि बस सेवा संचालित होगी। निगम प्रबंधन ने दिल्ली, चंडीगढ़, हरिद्वार और शिमला के मंडलीय प्रबंधकों से कम से कम एक-एक रात्रि बस चलाने के निर्देश दिए हैं, जिससे आपातकालीन स्थिति में सफर करने वाले लोगों को परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। निगम प्रबंधन की ओर से मंडलीय प्रबंधकों को जारी निर्देशों में यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि किसी भी सूरत में बसें खाली न चलें। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि दिवाली की रात मंडलीय प्रबंधकों को दिल्ली, चंडीगढ़, हरिद्वार और शिमला से कम से कम एक-एक रात्रि बस चलाने के निर्देश दिए हैं।
दिवाली के दिन 31 अक्तूबर को यात्रियों की संख्या कम होने के चलते रूटों पर बसें क्लब करने के निर्देश दिए गए हैं। जिन रूटों पर पूरे दिन में 4 से 5 बसें चलती हैं, वहां यात्रियों की सुविधा के लिए सुबह और शाम दो बसें चलाने की व्यवस्था की जाएगी। दिवाली के दिन चलने वाली बसों से संबंधित जानकारी यात्री निगम के हेल्पलाइन नंबर 1100 के अलावा शिमला के कंट्रोल रूम 0177-2656326, चंडीगढ़ 91-172-2668943, दिल्ली 011-23868694, 23863473, 23329122, हरिद्वार 91-1334-222781 पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।