Shimla News Bike And Car Collide In Sanjauli 28 Year Old Youth Dies – Amar Ujala Hindi News Live


सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली के समीप रविवार दोपहर गाड़ी और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इस भिड़ंत में 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई है।
सूचना के अनुसार गाड़ी बाइक में टक्कर की घटना रविवार दोपहर करीब 12 बजे पेश आई है। जब हिमाचल नंबर गाड़ी संजौली की और बाइक संजौली से लकड़ बाजार की ओर जा रही थी। इसी दोनों संजौली कॉलेज के समीप पहुंचने पर आपस में टकरा गए। इसमें बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतक व्यक्ति की पहचान विक्रांत पुत्र देसराज गांव गवार, डाकखाना बागी, जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर लिया है। पोर्स्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है।