{“_id”:”6718eadce2be0a44de0cc4b5″,”slug”:”hp-rajya-chayan-aayog-has-declared-the-results-of-88-posts-see-the-result-here-immediately-2024-10-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”HP Rajya Chayan Aayog: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने घोषित किए 88 पदों के परिणाम, यहां तुरंत देखें रिजल्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Wed, 23 Oct 2024 05:54 PM IST
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने पांच अलग-अलग पोस्ट कोड के कुल 88 पदों के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए। ये सभी परिणाम आयोग की वेबसाइट एचपीआरसीए.एचपी.जीओवी.इन hprca.hp.gov.in पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं।
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर – फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
Trending Videos
विस्तार
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने पांच अलग-अलग पोस्ट कोड के कुल 88 पदों के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए। करीब दो सालों से परिणाम का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों का नौकरी का इंतजार खत्म हो गया है।
Trending Videos
सीएम सुक्खू ने हमीरपुर दौरे के दौरान बीते रविवार को छह पोस्ट कोड के तहत छह भर्ती परीक्षाओं के 10 दिन के भीतर परिणाम घोषित करने के राज्य चयन आयोग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे। ऐसे में अब आयोग ने तीन दिन के भीतर ही पांच भर्तियों के नतीजे घोषित कर दिए है। हालांकि पोस्ट कोड 939 के 295 पदों पर परिणाम घोषित किया जाना बाकी है। आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) पोस्ट कोड-903 के 82 पदों का परिणाम घोषित किया गया है।इसके अलावा कॉपी होल्डर पोस्ट कोड-982 के 2 पदों, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर (पैटर्न मेकिंग) पोस्ट कोड-992 के 2 पदों और वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर (आर्किटेक्चर) पोस्ट कोड-997 के एक पद के लिए परिणाम घोषित कर दिया गया है।
डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि साइकोलॉजिस्ट-कम-रिहेबिलिटेशन ऑफिसर पोस्ट कोड-994 के एक पद के लिए कोई भी उम्मीदवार पात्र नहीं पाया गया है। उन्होंने बताया कि ये सभी परिणाम आयोग की वेबसाइट एचपीआरसीए.एचपी.जीओवी.इन hprca.hp.gov.in पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं।