Chamba News Sub Postmaster Of Bhalei Post Office Dismissed Case Handed Over To Cbi – Amar Ujala Hindi News Live
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
डाकघर मसरूंड, बाट, दरेकड़ी के बाद अब भलेई के सब पोस्टमास्टर को भी बर्खास्त कर दिया गया है। डाक विभाग ने घोटाला करने पर सब पोस्टमास्टर के खिलाफ कार्रवाई की है। हालांकि, गबन की गई राशि का आंकड़ा जुटाया जा रहा है। कितने पैसों का घोटाला किया है, इसकी अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिली है। सीबीआई को यह मामला सौंपा गया है। बताया जा रहा है कि भलेई में तैनात सब पोस्टमास्टर ने सरकारी सहित ग्राहकों के लाखों रुपये हड़पे हैं।
बीते माह लोगों ने डाक विभाग चंबा के अधीक्षक से उनके पैसे खातों में न आने की शिकायत की थी। विभाग ने लोगों की शिकायत के आधार पर जब इसकी जांच की तो सब पोस्टमास्टर पर लगे आरोप सही पाए गए। इसके बाद विभाग ने अपने स्तर पर उसे सस्पेंड कर दिया, साथ ही आगामी जांच शुरू की। अब डाक विभाग ने अपने स्तर पर कार्रवाई करते हुए सब पोस्टमास्टर को नौकरी से निकाल दिया है। सब पोस्टमास्टर की ओर से गबन की राशि का आंकड़ा एकत्रित नहीं हो पाया है। सीबीआई की टीम इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
डाक विभाग चंबा के सहायक डाक अधीक्षक बलजीत सिंह का कहना है कि शाखा डाकघर भलेई में गबन के आरोपी सब पोस्टमास्टर को नौकरी से निकाल दिया है। गबन की राशि का आंकड़ा जुटाया जा रहा है। सीबीआई टीम अब इस मामले की जांच कर रही है।