{“_id”:”671664b10f889dde830b6042″,”slug”:”himachal-objectionable-pictures-of-hindu-deities-on-social-media-devbhoomi-sangharsh-samiti-demands-action-2024-10-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal: सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरें, देवभूमि संघर्ष समिति ने की कार्रवाई की मांग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिमाचल देवभूमि संघर्ष समिति के सह संयोजक मदन ठाकुर ने बालूगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है कि फेसबुक पर सत्य की खोज नाम के एक पेज पर लगातार इस तरह की सामग्री अपलोड की जा रही है, जिससे हिंदू समाज के लोगों में भारी रोष है।
पुलिस थाना बालूंगज – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
विस्तार
सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीर बनाने और अभद्र टिप्पणियां करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि फेसबुक पर सत्य की खोज नाम के एक पेज पर लगातार इस तरह की सामग्री अपलोड की जा रही है, जिससे हिंदू समाज के लोगों में भारी रोष है। मामले को लेकर हिमाचल देवभूमि संघर्ष समिति के सह संयोजक मदन ठाकुर ने बालूगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।
Trending Videos
हिंदुओं के देवी-देवताओं के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल
मदन ठाकुर ने भगवान शिव की अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पेज पर अपलोड कर वायरल किया जा रहा है। जब उन्होंने अपने स्तर पर मामले की पड़ताल की तो फेसबुक पर सत्य की खोज नामक से पेज मिला है। इसमें हिंदुओं के देवी-देवताओं के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने के साथ ही उनकी अश्लील फोटो बनाकर डाली जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस पेज में भगवान श्रीराम और भगवान श्री कृष्ण को लेकर भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है। इससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं।
सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करने की साजिश
मदन ठाकुर ने आरोप लगाया कि विशेष समुदाय के लोग इस तरह की आपत्तिजनक तस्वीरों और टिप्पणियों को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। इस तरह से सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि इस कृत्य से हिंदू समाज आहत है और यह असहनीय कृत्य है। उन्होंने कहा कि भगवान का इस तरह से अपमान करने से समाज में सांप्रदायिक तनाव बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने पुलिस विभाग से अपील की कि इस मामले में जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज कर इस पेज को तुरंत बंद किया जाए। देवभूमि संघर्ष समिति ने चेताया कि अगर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो हिंदू समाज सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेगा और इसकी सारी जिम्मेवारी शासन और प्रशासन की होगी।