{“_id”:”6713866b8643b179c408cdbc”,”slug”:”international-kullu-dussehra-festival-concludes-with-lanka-dahan-2024-10-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal: लंका दहन के साथ देवी-देवताओं का महाकुंभ कुल्लू दशहरा संपन्न, सैकड़ों ने खींचा भगवान रघुनाथ का रथ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Sat, 19 Oct 2024 07:22 PM IST
दशहरा के अंतिम दिन भगवान रघुनाथ ने रथ में सवार होकर लंका पर चढ़ाई की। भगवान रघुनाथ का रथ खींचने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े।
लंका दहन के साथ देवी-देवताओं का महाकुंभ कुल्लू दशहरा संपन्न – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
रघुनाथ की नगरी में अब अगले साल तक देवी-देवताओं की मधुर ध्वनि नहीं गूंजेगी। शनिवार को लंका दहन की परंपरा निभाने के बाद अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का समापन हो गया। दशहरा के अंतिम दिन भगवान रघुनाथ ने रथ में सवार होकर लंका पर चढ़ाई की। इस दौरान भगवान रघुनाथ के रथ को खींचने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी। 364 सालों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करने के बाद शाम करीब 5:00 बजे भगवान रघुनाथ पालकी में अपने देवालय सुल्तानपुर के लिए रवाना हुए।
Trending Videos
इससे पहले लंका दहन में माता हिडिंबा, बिजली महादेव के साथ बंजार, महाराजा कोठी, खराहल और ऊझी घाटी के करीब 50 देवी-देवताओं ने पूरे लाव-लश्कर के साथ हिस्सा लिया। इससे पहले दोपहर बाद लगभग 3:00 बजे लंका दहन के लिए देवी-देवता भगवान रघुनाथ के अस्थायी शिविर में पहुंचना शुरू हो गए। जैसे ही भगवान रघुनाथ अस्थायी शिविर से निकलकर रथ की ओर चले तो जय श्रीराम और हर-हर महादेव के जयकारों से माहौल देवमय हो गया।
VIDEO | Himachal Pradesh: Raghunath Yatra being taken out on the last day of Kullu Dussehra. #Kullu#HimachalPradesh