Car Going From Saran To Pulbahal Fell Into A 400 Meter Deep Ditch, Three People Died – Amar Ujala Hindi News Live


400 मीटर गहरी खाई में गिरी
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के चाैपाल-पुलबाहल मार्ग पर सड़क हादसे में तीन युवकों की माैत हो गई है। हादसा बीती रात करीब 12:45 बजे हुआ। तीनों युवक जुब्बल क्षेत्र के रहने वाले थे। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सरांह से पुलबाहल जा रही एचपी-10सी 0476 नंबर की कार लिहाट गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर शैली ढांक से लुढ़ककर करीब 400 मीटर नीचे जलौना खड्ड में जा गिरी। गाड़ी गिरने की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और हादसे की सूचना चौपाल पुलिस को दी। पुलिस की टीम भी रात 3:00 बजे तक घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से तीनों शवों को सड़क तक पहुंचाया।
डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। सिविल अस्पताल चौपाल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। मृतकों में मुकेश कुमार(32) पुत्र भाग चंद गांव दोची, परीक्षित भारती(28) पुत्र परजीत गांव कदरोट जुब्बल व विनोद कुमार(32) पुत्र चतरू, गांव दोची जुब्बल शामिल हैं। उधर, उपमंडलाअधिकारी चाैपाल ने मृतकों के परिजनों को फाैरी राहत के ताैर पर 25-25 हजार रुपये की राशि प्रदान की है।