Published On: Wed, Oct 16th, 2024

Panchayats Will Develop On Nine Points Like Poverty Alleviation And Cleanliness – Amar Ujala Hindi News Live


Panchayats will develop on nine points like poverty alleviation and cleanliness

पंचायत
– फोटो : संवाद

विस्तार


वित्तीय वर्ष 2025-26 में पंचायतों का सतत विकास नौ अलग-अलग थीम्स (बिंदुआें) पर होगा। इन थीम्स में से किसी का एक चयन पंचायतें खुद करेंगी। उसके तहत उन पंचायतों में विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जाएगा। इन्हीं बिंदुओं को ध्यान में रखकर अगले वित्तीय वर्ष के लिए पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) तैयार की जा रही है। इन नौ बिंदुओं में गरीबी हटाने से लेकर पंचायतों को स्वच्छ और सुंदर बनाने तक का लक्ष्य रखा है।

Trending Videos

इस दौरान स्वयं सहायता समूह बना कर जहां गरीबी को दूर करने का प्रयास किया जाएगा, वहीं नशा निवारण को लेकर भी काम होगा। अन्य थीमों में बच्चों में पोषण संबंधी जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें जागरूक करने का लक्ष्य रखा जाएगा। जीपीडीपी के तहत निर्धारित की नौ थीमों में से संबंधित पंचायत को एक का चयन कर उस पर काम करना होगा। उस थीम पर कुल बजट का 50 फीसदी खर्च होगा, जबकि अन्य 50 फीसदी पंचायतों के अन्य विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा। आगामी वित्तीय वर्ष में पंचायतों को सुदृढ़ बनाने से लेकर उनमें सुरक्षा को ध्यान में रखा गया है। 

ये रहेंगे बिंदु : वित्तीय वर्ष 2025-26 में सूबे की पंचायतों में गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत गांव, स्वस्थ गांव, बाल मैत्री पंचायत, जल पर्याप्त गांव, स्वच्छ और हरा-भरा गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा युक्त गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासन युक्त गांव और महिला सहयोगी गांव की थीम को लेकर काम किया जाएगा।

अगले वित्तीय वर्ष में पंचायतों के विकास के लिए नौ थीम को निर्धारित किया गया है। इन थीमों के तहत काम करवाने के लिए पंचायत प्रधानों और सचिवों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि इन पर कार्य कर पंचायतों का विकास करवाया जा सके।– नीलम कटोच, जिला पंचायत अधिकारी, कांगड़ा

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>