Himachal Secretariat Employees Roared Again Privilege Motion Gate Meeting Shimla – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Himachal Secretariat Employees: 'जो मिला है, वह काफी नहीं, कर्मचारियों को प्रदेश की आर्थिक स्थिति भी देखनी है' Himachal Secretariat Employees Roared Again Privilege Motion Gate Meeting Shimla](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/10/15/sacavalya-ma-karamacara-ka-aama-sabha-ma-bhaga-lta-karamacara_ea815e470dd886b33941b23e930853e6.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सचिवलाय में कर्मचारी की आम सभा में भाग लेते कर्मचारी ।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का धन्यवाद करने के बहाने बुलाई गेट मीटिंग के बहाने भी सचिवालय कर्मचारियों ने ढेरों मांगें उठा लीं। महंगाई भत्ता, दिवाली से पहले वेतन-पेंशन, मेडिकल बिलों के भुगतान, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नए वेतन का एरियर जारी करने के फैसले के बाद सचिवालय के कर्मचारी नेताओं के सुर बदल गए। उन्होंने खुले दिल से मुख्यमंत्री सुक्खू का तो धन्यवाद किया।
हालांकि हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि जो मिला है, वह काफी नहीं है, पर यह अच्छी बात है कि कुछ तो मिला। कर्मचारियों को प्रदेश की आर्थिक स्थिति को भी देखना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कर्मचारी अगर रीढ़ की हड्डी हैं तो सचिवालय के कर्मचारी सरकार का दिल हैं। मंगलवार को राज्य सचिवालय शिमला के आर्म्सडेल भवन परिसर में हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं महासंघ की गेट मीटिंग हुई। इसमें कर्मचारी नेताओं की पिछली गेट मीटिंग के दौरान प्रिविलेज मोशन और मेमो जारी करने पर नाराजगी तो झलकी, पर कर्मचारियों के हित में लिए फैसले का सब मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का धन्यवाद व्यक्त करते हैं। मंगलवार को यह गेट मीटिंग डेढ़ बजे के बाद हुई।
महासंघ अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों ने जो साथ दिया, यह उसका परिणाम है। मुख्य मांग को मुख्यमंत्री ने डीए की किस्त जारी कर पूरा कर दिया। पेंशनरों के बिलों को भी एकमुश्त देने की घोषणा की है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को एरियर की 20 हजार रुपये देने की घोषणा की है। बहुत जल्द मुख्यमंत्री से मुलाकात होने वाली है। उसके बाद मुख्य सचिव से एक अहम बैठक होने वाली है। अन्य मांगों का भी आग्रह किया जाएगा। वेतनमान के बारे में भी बात की जाएगी। हमने रोष जताया तो पूरे प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों का साथ मिला और मिलजुलकर लड़ाई लड़ी। भले ही हमारे ऊपर प्रिविलेज मोशल लाया गया और मेमो भी जारी किया गया। उन्हें पता चला कि किसी ने एफआईआर के लिए भी किसी ने छोटा शिमला थाने में आवेदन दिया है। पर कोई बात नहीं, उन्होंने कर्मचारियों की आवाज उठाई, जिसका लाभ प्रदेश भर के कर्मचारियों को हुआ।