Scrub Typhus Wreaks Havoc In Himachal Two Patients Die In Igmc Shimla – Amar Ujala Hindi News Live
स्क्रब टायफस (सांकेतिक तस्वीर)।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
आईजीएमसी शिमला में स्क्रब टायफस से दो मरीजों की मौत हो गई। दोनों मंडी और कुल्लू की रहने वाली थीं। एक की उम्र 17 और दूसरे की 25 साल थी। दोनों को कुछ दिन पहले ही अस्पताल में दाखिल कराया गया था। मंगलवार को तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद दोनों ने दम तोड़ दिया।
वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने स्क्रब टायफस से दो मरीजों की मौत की पुष्टि की है। आईजीएमसी में स्क्रब टायफस से जान गंवाने वालों की संख्या चार हो गई है। इससे पहले मंडी और शिमला के पंथाघाटी के रहने वाले एक बुजुर्ग की मौत हुई थी।
चिकित्सकों के मुताबिक तेज बुखार, जोड़ों में दर्द, शरीर में अकड़न या शरीर टूटना, गर्दन में संक्रमण और बाजू के नीचे गिल्टियां आना स्क्रब टायफस के लक्षण हैं। ऐसे लक्ष्य नजर आने पर तुरंत अस्पताल आना चाहिए। इस बीमारी से बचने के लिए शरीर में सफाई का ध्यान रखें। घर और आसपास के वातावरण को साफ रखें। घर के चारों ओर घास, खरपतवार नहीं उगने दें।