{“_id”:”670cf5fd27067060c30950c5″,”slug”:”three-youths-died-in-a-road-accident-at-ajouli-barrier-2024-10-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal: संतोषगढ मार्ग पर अजौली बैरियर में सड़क हादसा, तीन युवकों की माैत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्रदेश के ऊना जिले में हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की माैत हो गई है।
ऊना में सड़क हादसा। – फोटो : संवाद
Trending Videos
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की माैत हो गई है। जानकारी के अनुसार ऊना जिला के संतोषगढ मार्ग पर अजौली बैरियर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार हादसा कार चालक की लापरवाही से हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।