{“_id”:”6704b3cbe1ddae4bae0b641e”,”slug”:”himachal-s-production-reduced-by-30-percent-will-get-electricity-from-delhi-punjab-2024-10-08″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”HP Electricity Production: हिमाचल में 30 फीसदी घटा उत्पादन, दिल्ली-पंजाब से लेंगे बिजली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान सामान्य से 18 फीसदी कम बारिश होने से परियोजनाओं में बिजली उत्पादन 30 फीसदी तक घट गया है।
बिजली – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान सामान्य से 18 फीसदी कम बारिश होने से परियोजनाओं में बिजली उत्पादन 30 फीसदी तक घट गया है। बिजली उत्पादन में आई गिरावट के चलते हिमाचल ने पंजाब और दिल्ली से बिजली लेने का फैसला लिया है। 15 अक्तूबर से हिमाचल बिजली की कमी को दूर करने के लिए दोनों राज्यों से रोज 25 लाख यूनिट बिजली लेगा। वहीं, सर्दियों का मौसम शुरू होते ही हिमाचल ने अन्य राज्यों को बिजली देना भी बंद कर दिया है।