{“_id”:”6700d8c1690b3896650483f8″,”slug”:”private-school-bus-accident-in-gadola-went-out-of-control-after-colliding-with-a-truck-2024-10-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hamirpur: गड़ोला में विद्यार्थियों से भरी निजी स्कूल की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, सभी सुरक्षित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Published by: Krishan Singh
Updated Sat, 05 Oct 2024 11:42 AM IST
प्रदेश के हमीरपुर जिले के निजी स्कूल की एक गाड़ी शनिवार को गड़ोला के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
निजी स्कूल की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त – फोटो : संवाद
Trending Videos
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के निजी स्कूल की एक गाड़ी शनिवार को गड़ोला के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना सुबह करीब 10:00 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सामने से आ रहे ट्राले से हल्की टक्कर के बाद बस अनियंत्रित हो गई और गड़ोला के समीप सड़क से नीचे चली गई। बस गड़ोला गांव से बच्चों को लेकर डो स्थित स्कूल जा रही थी। बस में कई बच्चे सवार थे। लेकिन सभी सुरक्षित हैं। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और छानबीन में जुट गई है।