Simla Collective Himachal Against The Arrest Of Environmental Activist Sonam Wangchuk – Amar Ujala Hindi News Live


डिजाइन फोटो।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
दिल्ली पुलिस की ओर से पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक और उनके समर्थकों की गिरफ्तारी की सिमला कलेक्टिव ने कड़ी निंदा की है। सोनम को 30 सितंबर की रात गिरफ्तार किया गया। उनकी शांतिपूर्ण यात्रा 1 सितंबर को लेह से शुरू हुई थी। इसका उद्देश्य लद्दाख की समस्याओं के बारे में जागरूक करना और लद्दाख को संविधान के छठे अनुसूची में शामिल करना है।
सिमला कलेक्टिव ने कहा कि पुलिस ने न केवल शांतिपूर्ण ढंग से इकट्ठा होने और अपने मुद्दों को व्यक्त करने के मौलिक अधिकारों का हनन किया है, बल्कि यह लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी चोट है। यह यात्रा हिमालयी संस्कृति के संरक्षण और लद्दाख के पर्यावरण एवं आजीविका पर वैश्विक तापन से उत्पन्न गंभीर खतरों को उजागर करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मंच है।
कलेक्टिव के अध्यक्ष कैप्टन एनपीएस भुल्लर और शिमला के पूर्व उपमहापौर टिकेंद्र पंवर ने कहा कि लोगों की आवाज़ को सुना जाना चाहिए। विशेषकर उन लोगों की जो अपने क्षेत्र के भविष्य और अधिकारों के लिए आवाज उठा रहे हैं।