{“_id”:”66f6b628947cffad46099efa”,”slug”:”masjid-dispute-in-himachal-breaking-shivling-in-nagrota-bagwan-kangra-2024-09-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हिमाचल में विवाद: नगरोटा बगवां में शिवलिंग तोड़ने पर माहौल तनावपूर्ण, समुदाय विशेष पर भड़के लोग, की ये मांग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, नगरोटा बगवां (कांगड़ा)।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Fri, 27 Sep 2024 07:12 PM IST
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां में किसी अज्ञात व्यक्ति ने शिवलिंग को खंडित कर दिया। जिसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया। शिवलिंग तोड़ने के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
नगरोटा बगवां में गांधी मैदान के समीप एक मंदिर में शिवलिंग किया गया खंडित। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
विस्तार
किसी अज्ञात व्यक्ति ने कांगड़ा जिले में नगरोटा बगवां के गांधी मैदान के समीप स्थित एक शिवालय में स्थापित शिवलिंग को खंडित कर दिया, जिससे शुक्रवार को क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण हो गया। विरोध में उतरे नगरवासियों ने बाजार में एकत्रित होकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने व्यापार मंडल के आह्वान पर पहले सुबह 11 बजे तक दो घंटे बाजार बंद रखा। इसके बाद सारा दिन बाजार बंद करने के आह्वान पर अधिकतर व्यापारियों ने पूरा दिन दुकानें बंद रखीं। शिवलिंग तोड़ने के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
Trending Videos
बाजार में इकट्ठा हुए लोगों ने नारेबाजी करके शिवलिंग तोड़े जाने की घटना पर रोष व्यक्त किया और उक्त घटना में संलिप्त लोगों का पता लगाकर उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की। इस दौरान एक समुदाय विशेष को किराये पर दी गई दुकानों और मकानों को खाली करने की मांग भी की और कुछ दुकानों को खाली करवाने की कोशिश भी की गई। रोष प्रदर्शन करने वालों ने गांधी मैदान में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। बंद के दौरान हालांकि कोई अप्रिय घटना नहीं घटी, लेकिन माहौल तनावपूर्ण रहा। सुबह से ही प्रशासन ने बड़ी संख्या में क्षेत्र में पुलिस कर्मी तैनात कर दिए थे, जिनकी बाजार में गश्त जारी रही। इस दौरान मुख्य बाजार में यातायात जाम की स्थिति बनी रही। कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने भी नगरोटा बगवां में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, जबकि एसडीएम मनीष शर्मा, डीएसपी अंकित शर्मा और एसएचओ प्रकाश चंद आदि अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे और स्थिति पर नजर रखे रहे। गांधी मैदान में स्थित एक समुदाय विशेष के एक स्थल की सुरक्षा के लिए वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। हाल ही में नगरोटा बगवां में कुछ स्थानीय लोगों, व्यापारियों ने नगर में एक अन्य समुदाय को किराये पर दी गई दुकानों और मकानों के विरोध में रोष जुलूस निकाला था और हनुमान चालीसा का पाठ किया था।