शिमला में पंचायत भवन की खुदाई में मिला नरकंकाल- हड़कंप के बीच ऐसे हो रही जांच

हिमाचल के शिमला में पंचायत भवन के निर्माण के लिए खुदाई का काम चल रहा था। इसमें नरकंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है।
राजधानी शिमला में एक भवन की खुदाई के दौरान नरकंकाल मिला है। घटना शिमला शहर से 15 किलोमीटर दूर शोघी इलाके की एक ग्राम पंचायत की है। यहां पर पंचायत के एक नए भवन को बनाने के लिए खुदाई हो रही थी। इस बीच यह नर कंकाल बरामद हुआ है। इससे इलाके में हड़कंप मच गया और लोग भौचक्के रह गए। सूचना मिलते ही बालूगंज थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नरकंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर सेंपल जुटाए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शोघी बाजार से करीब 100 मीटर की दूरी पर नए पंचायत भवन के निर्माण के लिए खुदाई का काम चल रहा है। इस कार्य में लगे मजदूरों के होश तब उड़े जब कुछ फिट खुदाई के बाद उनकी नजर नर कंकाल पर पड़ी। नरकंकाल के चारों तरफ पत्थर की दीवार बनी हुई थी। पत्थरों की दीवार के बीच रखे नर कंकाल को देखकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मंच गया है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी।
इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कंकाल को कब्जे में लिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह तो साफ हो चुका है कि यह कंकाल किसी इंसान का ही हैं, लेकिन यह कितना पुराना है और किसका है। यह पता नहीं लग पाया है। ऐसे में अब इसकी आयु पता लगाने के लिए इसे कार्बन डेटिंग के लिए फोरेसिंक भेज दिया गया है। साथ ही इसकी डीएनए जांच भी की जाएगी। अभी तक यही संभावना जताई जा रही है कि वर्षों पहले समाधि में बैठे किसी साधु महात्मा का यह कंकाल हो सकता है।
पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदा व्यक्तियों का भी डाटा जुटा रही है। इस बारे में लोगों को भी सूचित किया गया है। अगर पुलिस को किसी संदिग्ध या फिर पहचान वाले के बारे में पता लगता है तो डीएनए मैच करके इसकी पहचान की जाएगी। बहरहाल, बालूगंज थाना पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।