{“_id”:”66f5272c7cd8bf28e901320c”,”slug”:”tourists-will-be-able-to-have-fun-in-bilaspur-gobind-sagar-lake-cruise-arrived-from-kochi-2024-09-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gobind Sagar Lake: बिलासपुर की गोबिंद सागर झील में पर्यटक कर सकेंगे ‘मजे-मजे’, कोच्चि से पहुंचा क्रूज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Thu, 26 Sep 2024 02:50 PM IST
केरल के कोच्चि से 60 सीटर क्रूज हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर पहुंच गया है। प्रदेश में यह पहला मौका होगा जब गोवा की तरह पर्यटक यहां भी क्रूज का आनंद ले सकेंगे।
केरल के कोच्चि से 60 सीटर क्रूज बिलासपुर पहुंचा। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
विस्तार
बिलासपुर की गोबिंद सागर झील में सैलानी पहली बार क्रूज का आनंद ले सकेंगे। केरल के कोच्चि से 60 सीटर क्रूज बिलासपुर पहुंच गया है। अगले सप्ताह से पर्यटक क्रूज की सवारी कर सकेंगे। प्रदेश में यह पहला मौका होगा जब गोवा की तरह पर्यटक यहां भी क्रूज का आनंद ले सकेंगे। क्रूज का संचालन किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर गोबिंद सागर झील पर बने मंडी भराड़ी पुल के पास से किया जाएगा। फोरलेन से आने वाले पर्यटक इस जगह पर आसानी से पहुंच सकेंगे।
Trending Videos
बता दें कि गोबिंद सागर झील को बिलासपुर के कंदरौर से भाखड़ा बांध के 15 किलोमीटर पीछे तक वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के लिए अधिसूचित किया गया है। बिलासपुर प्रशासन की ओर से एक कंपनी को स्टीमर, क्रूज, जेटी आदि को व्यावसायिक रूप से चलाने के लिए टेंडर किया है। कंपनी के स्टीमर, जेटी पहले ही पहुंच चुके है। अब 60 सीटर क्रू ज पहुंच गया है।